12वें दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स की घोषणा सोमवार को की गई, जिसमें फरहान अख्तर और सूर्या की ‘जय भीम’ को सबसे बड़ा सम्मान मिला.
फरहान को ‘तूफान’ (Farhan Akhtar Toofan) में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया.
यह फिल्म पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म में मृणाल ठाकुर फरहान के अपॉजिट थीं और परेश रावल अहम किरदार निभा रहे थे.
वहीं, ‘जय भीम’ (Suriya Jai Bhim) ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता. फिल्म में सूर्या लीड रोल में थे और इसको टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया.
यह एक ओटीटी रिलीज भी थी और इसे खूब क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिली थी. फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
THANK YOU