कपिल शर्मा की 'भूरी' (Bhuri) यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti). हाल ही में उन्होंने अपनी लेटेस्ट पिक्स शेयर कर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
सुमोना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह ब्लू कलर की मोनोकिनी में दिखाई दे रही हैं.
तस्वीरों में सुमोना ने गर्म मौसम की शिकायत करते दिखाई दे रही हैं, जो पिछले कई दिनों से लोगों को परेशान कर रहा है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मई डे! मई डे !! हीटवेव गो अवे! या मुझे वापस पहाड़ियों पर ले जाओ.
चौथी तस्वीर में एक्ट्रेस पानी के बीचो-बीच खड़ी होकर खूबसूरत वादियों को देख रही हैं और उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही है.
सुमोना के इस पोस्ट पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'इस गर्मी में और गर्मी बढ़ा रही हो.' वहीं, एक ने कॉमेंट किया, 'क्या बात है भूरी.'
THANK YOU